हरिद्वार ब्रह्मपुरी क्षेत्र में रेल लाइन के किनारे कूड़े के ढेर में एक नवजात को प्लास्टिक की पन्नी में डालकर फेंक दिया गया। स्थानीय लोगों ने नवजात को देखा और तुरंत उसे जिला अस्पताल पहुंचाया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया। पुलिस आसपास लगे कैमरे खंगालते हुए जांच में जुट गई है।पुलिस के अनुसार घटना रविवार की शाम की है। पार्षद सोहित सेठी मौके पर पहुंचे और तुरंत पुलिस को सूचना दी। बच्चे को तत्काल जिला अस्पताल पहुंचाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।