
फिक्की फ्लो उत्तराखंड की ओर से आयोजित फ्लो ट्रेड फेयर एवं आर्टिजन हाट के नौंवें संस्करण का शुभारंभ मंगलवार को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की पत्नी गीता धामी ने किया।इस मौके पर श्रीमती धामी ने कहा कि फिक्की फ्लो की ओर से आयोजित यह बाजार न केवल महिला उद्यमियों को बड़ा मंच प्रदान कर रहा है, बल्कि यह राज्य में महिला शक्ति, कला व संस्कृति के संगम का प्रतीक भी है।इस तरह के आयोजन उत्तराखंड में महिलाओं को आत्मनिर्भरता की ओर प्रेरित करते हैं। राजपुर रोड स्थित मधुबन होटल में आयोजित कार्यक्रम में दर्जाधारी विनोद उनियाल व मधु भट्ट समेत भारतीय जनता पार्टी महिला मोर्चा की प्रदेश अध्यक्ष रुचि भट्ट समेत भाजयुमो की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्रीमती नेहा जोशी भी उपस्थित रहीं।