
असत्य कितना भी शक्तिशाली हो हार निश्चित है ,लक्ष्मण चौक स्थित हिंदू इंटर नेशनल स्कूल में वेलफेयर सोसायटी की ओर से आयोजित दशहरा महोत्सव व रावण दहन कार्यक्रम को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने यह बात कही। उन्होंने आयोजकों को बधाई देते हुए कहा कि इस तरह के कार्यक्रम समाज के लिए नई चेतना और जागरूकता का माध्यम बनते हैं इस वर्ष राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की स्थापना के सौ वर्ष पूर्ण हुए हैं। ये मेरे जैसे करोड़ों कार्यकर्ताओं के लिए संघ की विचारधारा और प्रेरणा ही राष्ट्र कार्य करने की शक्ति है।मुख्यमंत्री ने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी के कुशल नेतृत्व में अयोध्या में प्रभु श्रीराम का भव्य मंदिर हमारे युग का सबसे बड़ा सांस्कृतिक और धार्मिक गौरव बन गया है। हमारे मंदिर, मेले और पर्व न केवल सनातन संस्कृति में हमारी अटूट आस्था के प्रतीक हैं, बल्कि हमारे लिए पर्यटन और रोजगार का भी सशक्त माध्यम हैं। इस दौरान राज्यसभा सांसद नरेश बंसल, विधायक खजान दास आदि जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।