
उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (यूकेएसएसएससी) की स्नातक स्तरीय परीक्षा मामले में बेरोजगारों का धरना चौथे दिन भी जारी रहा। वहीं, बृहस्पतिवार को प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने भी युवाओं को अपना समर्थन दिया। बेरोजगार युवा मामले की सीबीआई जांच कराने की मांग कर रहे हैं।प्रदेश कांग्रेस कमेटी के वरिष्ठ उपाध्यक्ष संगठन सूर्यकांत धस्माना ने कहा कि वे बेरोजगार युवाओं को कांग्रेस पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष करण माहरा व पूरी पार्टी का पूर्ण समर्थन देने धरना स्थल पर पहुंचे हैं। कहा कि कांग्रेस पार्टी का एक-एक कार्यकर्ता और शीर्ष नेतृत्व प्रदेश के बेरोजगार युवाओं के साथ मजबूती से खड़ा है। कहा, प्रदेश की सत्तारूढ़ भाजपा सरकार ने राज्य के युवाओं को धोखा दिया है।धस्माना ने युवाओं को आश्वस्त किया कि कांग्रेस पूरी ताकत से यह लड़ाई लड़ेगी और शुक्रवार को इसी मांग को लेकर राज्यभर के जिला मुख्यालयों पर धरना देगी। कहा, इसके बावजूद मांगों को पूरा नहीं किया गया तो मुख्यमंत्री आवास व राज्यपाल आवास कूच करेंगे।