मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सख्त चेतावनी दी कि नकल माफिया को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा। कुछ नकल व कोचिंग माफिया सरकार को बदनाम करने का रहे षडयंत्र कर रहे हैं। जल्द ही इसका खुलासा किया जाएगा।सीएम धामी ने कहा भर्ती प्रकिया में बाधा न पहुंचे, इसके लिए सरकार सख्त नकल विरोधी कानून लेकर आई। इससे कुछ लोगों को परेशानी होने लगी और सरकार को बदनाम करने प्रयास किया जा रहा है। रविवार को स्नातक स्तरीय भर्ती परीक्षा भी फिर ऐसा प्रयास किया गया, जबकि ये पेपर लीक जैसा मामला नहीं है।चार जुलाई 2021 को जब मुख्य सेवक के रूप में मुख्यमंत्री का काम काज संभाला तो उस वक्त विभिन्न विभागों में करीब 22 हजार पद खाली थे। अब सरकार के प्रयासों से 25 हजार से अधिक युवाओं को सरकारी नौकरी मिल चुकी है, इसमें एक भी परीक्षा में नकल का मामला सामने नहीं आया।
