डोईवाला सॉन्ग नदी में बना आरसीसी का बंधा पहली बरसात भी नहीं झेल पाया। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने 1 वर्ष पूर्व ही करीब 4.5 करोड रुपए की लागत से इस बंधे का उद्घाटन किया था।इससे 1800 बीघा सिंचाई भूमि को पानी दिया जाना था। परंतु घटिया गुणवत्ता के चलते यह पहली बरसात में ही धराशाई हो गया। जिससे अब इन गांव में सिंचाई का संकट गहरा जाएगा।
