TOPSHOT - People stand beside a damaged road at a village near Uttarkashi on August 6, 2025, a day after a cloudburst caused a massive mudslide and flash floods in India's Uttarakhand state. The Indian army brought in sniffer dogs, drones and heavy earth-moving equipment to search for scores of people missing after the deadly Himalayan flash floods. At least four people were killed and more than 50 are unaccounted for after a wall of muddy water and debris tore down a narrow mountain valley, smashing into the town of Dharali in Uttarakhand state, rescue officials said on August 6. (Photo by AFP) (Photo by -/AFP via Getty Images)
हेंवल नदी में उफान से चंबा-ऋषिकेश राष्ट्रीय राजमार्ग का हिस्सा नागणी के तिमलीसेरा के पास नदी में बह गया है। साथ ही तिमली सेरा गांव को जोड़ने वाली पुलिया भी बह गई। कई दुकानें व भवन भी नदी की आगोश में समा गए हैं। वही नागणी पंपिग योजना का फिल्टर व पाइप बहने से चंबा क्षेत्र में जलापूर्ति ठप हो गई है।भारी वर्षा के कारण हेंवल नदी में आए उफान के कारण कई जगहों पर भारी नुकसान की सूचना है। हेंवल नदी के कटाव के चलते नागणी के तिमलीसेरा में राष्ट्रीय राजमार्ग का एक हिस्सा ढ़ह जाने से तिमलीसेरा गांव को जोड़ने वाली पुलिया भी बह गई। जिससे ग्रामीणों को सड़क मार्ग से संपर्क पूरी तरह सके कट गया। जिसके चलते बुधवार दोपहर को ग्रामीणों ने अपने संसाधनों से नदी के ऊपर लोहे के पाइप डालकर किसी तरह काम चलाऊ मार्ग बनाया है। जिससे राशन आदि सामान पहुंचाया जा सके।
