नौ पर्वतीय जिलों में कुक्कुट पालकों को कुक्कुट आहार पर प्रति किलो 10 रुपये की सब्सिडी दी जाएगी। कैबिनेट ने पशुपालन विभाग के इस प्रस्ताव को स्वीकृति दे दी है। इस निर्णय से 1597 कुक्कुट इकाइयों (पोल्ट्री फार्म) के संचालकों को आर्थिक लाभ व स्थायित्व मिलेगा।प्रदेश में पोल्ट्री मीट व अंडों की कमी दूर करने के दृष्टिगत पशुपालन विभाग कुक्कुट विकास की दो योजनाएं ब्रायलर फार्म व कुक्कुट घाटी संचालित कर रहा है। वर्तमान में राज्य के नौ पर्वतीय जिलों अल्मोड़ा, चमोली, उत्तरकाशी, पिथौरागढ़, चंपावत, पौड़ी, बागेश्वर, टिहरी व रुद्रप्रयाग में ब्रायलर फार्म योजना में 816 और कुक्कुट वैली योजना में 781 इकाइयां स्थापित की गई हैं।
