
आपदा कंट्रोल रूम उत्तरकाशी से मंगलवार देर रात मिली जानकारी के अनुसार गंगोत्री धाम की यात्रा पर आए विभिन्न राज्यों के करीब 500 तीर्थयात्रियों से संपर्क नहीं हो पा रहा है। बताया जा रहा है कि इनमें मुंबई और कर्नाटक के करीब 64 तीर्थयात्री भी शामिल हैं।मलबे से पटे उत्तरकाशी के धराली में जिंदगी की तलाश के लिए खोजी कुत्तों के साथ ही ड्रोन सर्वे की मदद ली जा रही है। बचाव कार्य में जुटीं सेना, एसडीआरएफ, एनडीआरएफ और आइटीबीपी की टीमों ने पूरी ताकत झोंक दी है।अब तक 13 लोगों को हेलीकॉप्टर से सुरक्षित रेस्क्यू किया गया है। जिसमें सेना के रेस्क्यू के दौरान घायल होने वाले 11 जवान, 2 स्थानीय लोग शामिल है। वहीं, 2 मृतकों के शव बरामद किए गए हैं। इनमें से 1 मृतक की पहचान हुई है। दो लोगों के शव बरामद किए गए हैं, जबकि सेना के नौ जवानों सहित 19 लोग लापता हैं।राहत एवं बचाव कार्य के लिए 10 पुलिस उपाधीक्षक, 160 पुलिस कर्मी, उत्तरकाशी में रहे एसपी रैंक के तीन पुलिस अधिकारी को रवाना किया गया है। 1 कंपनी पीएसी व 1 कंपनी आपदा राहत दल समेत कुल 173 पुलिस अधिकारी व जवान जुटे हुए हैं। डीएनए सैंपलिंग के लिए विधि विज्ञान प्रयोगशाला की एक टीम उत्तरकाशी के लिए रवाना हुई है। धीरेंद्र सिंह गुंज्याल (पुलिस उप महानिरीक्षक, अपराध एवं कानून व्यवस्था)