पौराणिक परंपराओं के अनुसार महाशिवरात्रि (एक मार्च) को केदारनाथ धाम के कपाट ग्रीष्मकाल के छह महीनों को खोलने की तिथि तय की जाएगी। इसके लिए मंदिर समिति ने तैयारियां शुरू कर दी हैं।
पंचकेदारों की गद्दीस्थल ओंकारेश्वर मंदिर ऊखीमठ में महाशिवरात्रि पर्व पर केदारनाथ मंदिर के रावल भीमा शंकर लिंग, बदरी-केदार मंदिर समिति के वेदपाठी, आचार्य, हक-हकूकधारी एवं तीर्थपुरोहितों की मौजूदगी में केदारनाथ मंदिर के कपाट खोलने की तिथि घोषणा करेंगे। इसके साथ ही केदारनाथ कपाट खुलने की प्रक्रिया भी शुरू हो जाएगी।
बदरी-केदार मंदिर समिति के मुख्य कार्याधिकारी बीडी सिंह ने बताया कि महाशिवरात्रि के पर्व पर ऊखीमठ ओंकारेश्वर मंदिर में केदारनाथ के कपाट खुलने का दिन घोषित होगा। इसके लिए सभी अधिकारी कर्मचारियों को दिशा-निर्देश दे दिए गए हैं।