
NEW DELHI, INDIA - DECEMBER 12 : Eight Women and two men arrested at IGI airport by Delhi Police for illegal Human Trafficking. (Photo by K Asif/The India Today Group via Getty Images)
रुड़की पुलिस ने देह व्यापार का भंडाफोड करते हुए आठ महिलाओं समेत 13 लोगों को गिरफ्तार किया। इसके साथ ही होटल के कमरों से आपत्तिजनक सामान भी बरामद किया है।पकड़ी गई महिलाएं दिल्ली, पंजाब समेत अन्य जगहों की है। पुलिस ने इस मामलें में मुकदमा दर्ज किया है। मानव तस्कर विरोधी सेल को रुड़की के श्रीनिवास होटल में देह व्यापार के धंधे की सूचना मिली। इस पर टीम ने सिविल लाइंस कोतवाली पुलिस के साथ होटल पर छापा मारा। छापे के दौरान होटल में हड़कंप मच गया।कोतवाली प्रभारी मणिभूषण श्रीवास्तव ने बताया कि होटल की आड़ में चल रहे देह व्यापार में मुख्य आरोपी राजा एक अन्य आरोपी निक्की, कल्लू और दीपक के साथ काफी समय से गिरोह बनाकर हरियाणा, आसाम, उत्तरप्रदेश, दिल्ली व अन्य प्रदेशों से लडकियों को लाकर रुड़की के कई होटलों में सप्लाई करते थे। आरोपी करीब छह साल से देह व्यापार का धंधा चला रहे थे। टीम ने होटल के कमरों की तलाशी ली तो आठ महिलाएं और पांच युवकों को हिरासत में लिया गया। होटल में हिरासत में लेने के बाद पुलिस इन सभी को थाने लेकर पहुंची। पुलिस ने सभी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।