
देहरादून समेत प्रदेश के ज्यादातर क्षेत्रों में बादलों का डेरा है और कहीं-कहीं मध्यम से तीव्र बौछारों का सिलसिला जारी है। दून में दिनभर बादल छाये रहने के बाद शाम को जोरदार वर्षा हुरई। जिससे चौक-चौराहे जलमग्न हो गए।मौसम विभाग के अनुसार, आज भी प्रदेश के मौसम का मिजाज इसी प्रकार का बना रह सकता है। देहरादून, नैनीताल, बागेश्वर, पौड़ी में गरज-चमक के साथ भारी बारिश हो सकती है। अन्य जिलों में भी गर्जन के साथ आकाशीय बिजली चमकने और तीव्र वर्षा के दौर होने की आशंका है।