
Black woman in handcuffs
उत्तराखंड व मुंबई में एमडीएमए (मेथिलीन डाइ आक्सी मेथैम्फेटामाइन) तैयार कर अंतरराष्ट्रीय बाजार में बेचने वाले मुंबई के एक गिरोह का उत्तराखंड पुलिस ने पर्दाफाश किया है।पुलिस महानिदेशक दीपम सेठ ने बताया कि 31 मई को मुंबई के ठाणे पुलिस ने बल्लीराम गुप्ता व भीम यादव को 11 ग्राम एमडीएमए के साथ गिरफ्तार किया था। पूछताछ में उसने बताया कि उत्तराखंड-नेपाल बार्डर से पिथौरागढ़ के थल क्षेत्र में मोनू गुप्ता व कुनाल कोहली ने रा मैटरियल से एमडीएमए तैयार करने की फैक्ट्री लगाई हुई है।यहां से एमडीएमए तैयार करके मुंबई समेत अलग-अलग राज्यों में सप्लाई की जाती है। 26 जून को ठाणे पुलिस ने पिथौरागढ़ के थल जिले में एक पोल्ट्री फार्म में छापा मारकर रा मैटरियल बरामद किया, लेकिन भनक लगने पर सभी तस्कर फरार हो गए।गिरोह का मुख्य सरगना कुनाल कोहली अपने साथी राहुल व विक्रम भंडारी के साथ नेपाल फरार हो गया। 11 जून को चंपावत पुलिस ने राहुल की पत्नी ईशा को 10 करोड़ कीमत के 5.688 ग्राम एमडीएमए के साथ गिरफ्तार किया।