
xr:d:DAFDGmjAeck:4,j:28229492726,t:22060910
बिंदाल नदी के रौद्र रूप ने कारगी ग्रांट में भारी तबाही मचाई। रविवार तड़के करीब चार बजे नदी के तेज बहाव में दो मकान ढह गए। सौभाग्य से कोई जनहानि नहीं हुई, लेकिन आस-पास के मकानों में बड़ी दरारें आ गईं। प्रशासन और पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे और प्रभावितों को राहत कैंपों में शिफ्ट कराया गया।एसएसपी अजय सिंह ने खुद राहत कार्यों की निगरानी की और पुलिस व फायर सर्विस को सतर्क रहने के निर्देश दिए। कारगीग्रांट निवासी शाहिद अंसारी और शहीद इद्रिशी के मकान नदी की चपेट में आकर ढह गए। शाहिद ने बताया कि तेज आवाज सुनकर वे परिवार सहित समय रहते बाहर आ गए। मकान ढहने से राशन, कपड़े और जरूरी सामान बह गया। फिलहाल प्रभावित परिवारों ने पड़ोसियों के घरों में शरण ली है।