
प्रवर्तन निदेशालय ने एनएच घोटाले में अफसरों, बिल्डर व एक अधिवक्ता के घर से नकदी व दस्तावेज सीज किए यह नकदी हरिद्वार और मुरादाबाद से संयुक्त कार्रवाई में जब्त की गई है।गौरतलब है कि ईडी ने बृहस्पतिवार को देहरादून, बरेली, सीतापुर, मुरादाबाद, काशीपुर आदि जगहों पर छापे मारे थे। इनमें पीसीएस अफसर डीपी सिंह, हरिद्वार का एक बिल्डर, काशीपुर के एक अधिवक्ता का घर शामिल है। इनमें पीसीएस सिंह के कुछ रिश्तेदारों के आवास भी शामिल हैं।ईडी के सूत्रों ने बताया कि इनमें बरेली, सीतापुर और देहरादून में ईडी को डीपी सिंह से संबंधित नकदी व दस्तावेज हासिल नहीं हुए हैं। जबकि, उनके रिश्तेदारों के यहां से नकदी बरामद हुई है। हरिद्वार के एक बिल्डर के घर से नकदी और दस्तावेज ईडी ने जब्त किए हैं। सभी जगहों से मिली नकदी 20 लाख रुपये के करीब बताई जा रही है।