
Black woman in handcuffs
बृहस्पतिवार को गंगनहर कोतवाली पुलिस को होटल में कसीनो संचालित होने की सूचना मिली। इसके बाद टीम बनाकर होटल की घेराबंदी कर छापा मारा गया। पुलिस जब होटल में पहुंची तो हॉल में कसीनो चलता मिला और लोग जुआ खेलते मिले। आठ महिलाएं इन सभी को शराब परोस रहीं थीं। पुलिस ने आठ महिलाओं समेत 32 लोगों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने रामपुर के पास स्थित होटल राजमहल में छापा मारकर छठवीं मंजिल पर अवैध रूप से चल रहे कसीनो का भंडाफोड़ किया है। मौके से आठ महिलाओं समेत 32 लोगों को गिरफ्तार किया गया है।इसके साथ ही 2.74 लाख की नकदी, कसीनो क्वाइन, ताश की गड्डियां और शराब की बाेतलें भी बरामद गई हैं। पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वे होटल संचालक मेहरबान और लाल तप्पड़ के पूर्व पार्षद विपिन के कहने पर कसीनों में जुआ खेलने आए थे। पुलिस फिलहाल दोनों की तलाश कर रही है। होटल को सील कर दिया गया है।एसपी देहात शेखर चंद सुयाल ने बताया कि होटल में कसीनो संचालित होने की सूचना पर दबिश दी गई थी। आठ महिलाओं के साथ ही 32 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। होटल को सील कर दिया गया है। फरार आरोपियों की तलाश की जा रही है।