
उत्तराखंड में मानसून ने दस्तक दे दी है।प्रदेशभर में रिमझिम वर्षा जारी है और अगले कुछ दिनों में वर्षा का क्रम कहीं-कहीं तेज हो सकता है। केरल में बीते 24 मई को पहुंचने के बाद जून मध्य में मानसून के उत्तराखंड में प्रवेश करने की उम्मीद जताई जा रही थी, लेकिन इसमें थोड़ा विलंब हुआ और मौसम विभाग 21-22 जून तक मानसून पहुंचने की संभावना जता रहा था।मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार, उत्तराखंड में मानसून के पहुंचने का अनुमानित समय 20 जून माना जाता है। पिछले वर्ष मानसून 27 जून को पहुंचा था और उससे पहले भी दो वर्ष मानसून जून के अंतिम सप्ताह में ही पहुंचा।मौसम विभाग के अनुमान से दो दिन पहले ही मानसून उत्तराखंड में प्रवेश कर गया। इस बार मई में सामान्य से लगभग दोगुना वर्षा हुई और जून में अब तक सामान्य से करीब 20 प्रतिशत कम वर्षा दर्ज की गई है।