
मौसम विज्ञान केंद्र की ओर से जारी पूर्वानुमान के अनुसार आज भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है। जबकि अन्य जिलों में भी तेज गर्जन और तेज हवाओं के साथ बारिश होने की संभावना है। आने वाले दिनों की बात करें तो 23 जून तक प्रदेशभर में मौसम का मिजाज कुछ ऐसा रही रहेगा।मौसम वैज्ञानिक रोहित थपलियाल ने बताया, तेज दौर की बारिश से गर्मी से राहत मिलेगी। उत्तराखंड में मानसून आने की बात करें तो 19-20 जून तक उत्तरप्रदेश में मानसून के पहुंचने की संभावना है। इसके बाद ही उत्तराखंड में मानसून आएगा। इससे पहले पूरे प्रदेश भर में तेज दौर की बारिश गर्मी से राहत दिलाएगी।