
गौरीकुंड-केदारनाथ पैदल मार्ग पर जंगलचट्टी के समीप पहाड़ी से हुए भूस्खलन की चपेट में आने से एक महिला सहित पांच लोग गहरी खाई में जा गिरे। हादसे में दो पालकी मजदूरों की मौत हो गई, जो केदारनाथ धाम से लौट रहे थे। वहीं एक महिला सहित तीन लोग घायल हो गए।बरसाती गदेरे के ऊपर से अचानक भारी भूस्खलन हुआ, जिससे बोल्डर व मलबा सीधे पैदल मार्ग की रेलिंग को तोड़कर खाई में जा गिरा। इसकी चपेट में आने से केदारनाथ से लौट रही एक महिला और चार पालकी मजदूर खाई में जा गिरे। अन्य लोगों ने भागकर जान बचाई। सूचना पर पहुंचे सुरक्षाकर्मियों ने घायलों को खाई से निकाला। तब तक गंभीर रूप से घायल दो लोगों को हायर सेंटर रेफर किया गया है।