
Child drowning in a swimming pool
जौलीग्रांट के कालूवाला में सौंग नदी पर बने सिंचाई नहर हेड पर नहाते समय डूबने से अठूरवाला के एक किशोर की मौत हो गई। सूचना पाकर वन विभाग की टीम और चौकी पुलिस मौके पर पहुंची।कालूवाला प्रशासक पंकज रावत ने कहा कि कालूवाला में सौंग नदी में जौलीग्रांट सिंचाई नहर का हेड है। जिससे सिंचाई नहर में पानी जाता है। जिसे करीब दो साल पहले बनाया गया था। आज सुबह काफी लोग वहां पर नहा रहे थे। इसी दौरान अठूरवाला का एक किशोर सिंचाई नहर सिर में डूब गया। जिससे उसके सिर में भी चोट आई है। किशोर को नहर के हेड से निकालकर 108 की मदद से सीएचसी डोईवाला ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने किशोर को मृत घोषित कर दिया।