
रूद्रप्रयाग पुलिस अधीक्षक अक्षय कोंडे ने सभी थाना प्रभारियों को अवैध शराब की तस्करी, परिवहन, विक्रय करने वालों के विरुद्ध सतर्क दृष्टि रखते हुए सघन अभियान चलाकर वैधानिक कार्यवाही किए जाने के आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।थाना ऊखीमठ पुलिस ने चेकिंग के दौरान एक स्विफ्ट कार से 12 पेटी अंग्रेजी शराब बरामद की गई। वाहन में चालक के न मिलने पर वाहन को थाना में लाया गया। संबंधित के खिलाफ आबकारी एक्ट 60 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया। वहीं पुलिस गौरीकुंड में नेपाली व्यक्ति को 16 बोतल अवैध अंग्रेजी शराब के साथ गिरफ्तार किया ,गत दिवस शुक्रवार देर रात्रि को थाना ऊखीमठ पुलिस ने चेकिंग के दौरान एक वाहन को रोकने पर वाहन चालक वाहन की चाबी वाहन पर ही छोड़कर भाग गया।चेकिंग करने पर कुल 12 पेटी शराब बरामद हुई। आस-पास ढूंढखोज करने पर इस वाहन के चालक के न मिलने पर वाहन को थाने पर लाया गया। अज्ञात चालक के खिलाफ थाना ऊखीमठ में धारा 60 आबकारी अधिनियम पंजीकृत किया गया। शराब परिवहन में प्रयुक्त वाहन सीज किया गया। बरामद शराब का अनुमानित मूल्य एक लाख रुपए के आसपास है।