
पाकिस्तान पर भारत की जवाबी कार्रवाई के बाद दून एयरपोर्ट पर हाई अलर्ट जारी कर अतिरिक्त सुरक्षा जवानों को तैनात कर किया गया है।देश के कई एयरपोर्ट बंद कर दिए गए हैं। जबकि देहरादून एयरपोर्ट पर हवाई यातायात सुचारू है। एयरपोर्ट पर तैनात कर्मचारियों, अधिकारियों और सुरक्षा बलों की छुट्टियों को रद्द कर दिया गया है। एयरपोर्ट के बाहर टोल बैरियर से लेकर एयरपोर्ट के अंदर तक कई चरणों में तलाशी अभियान चलाकर लोगों व यात्रियों को आगे भेजा जा रहा है। सीआईएसएफ के साथ अन्य सुरक्षा एजेंसियां मोर्चा संभाले हुए हैं।देहरादून एयरपोर्ट पर हाई अलर्ट जारी करते हुए सभी कर्मियों और अधिकारियों की छुट्टियों को रद्द किया गया है। सुरक्षा एजेंसियां मोर्चा संभाले हुए हैं। स्कूलों में छुट्टियां होने से शुक्रवार को सभी उड़ानें फुल रहीं।