
वैदिक मंत्रोच्चारण एवं शुभ लग्नानुसार केदारनाथ धाम के कपाट शुक्रवार सुबह खोल दिए गए। इससे पहले गुरुवार को केदारनाथ की पंचमुखी उत्सव डोली गौरीकुंड से प्रस्थान कर अपने धाम पहुंची। इस दौरान धाम में हजारों भक्त मौजूद रहे।सीएम धामी रहे मौजूद सीएम ने कहा कि श्री केदारनाथ धाम अपने संपूर्ण वैभव के साथ सज संवरकर तैयार हो चुका है। शुक्रवार प्रात काल विधि विधान के साथ शुभ मुहूर्त में कापट उद्घाटन के साथ ही भक्तगम देवाधिदेव महादेव केदारेश्वर ज्योतिर्लिंग के दर्शन कर सकेंगे। मेरे लिए भी अत्यंत सौभाग्य का क्षण है कि मैं भी कपाटोद्घाटन के दौरान श्री केदारनाथ धाम में उपस्थित हूं।करोड़ों की हिन्दुओं की आस्था के केन्द्र केदारनाथ कपाट खुलने से पहले पहुंचे श्रद्धालु बेहद खुश और अभिभूत नजर आए। गुरूवार को सुबह 8 बजे मुख्य पुजारी बागेश लिंग ने केदार बाबा की पंचमुखी डोली की विशेष पूजा अर्चना कर भोग लगाया। इस दौरान वहां उपस्थित भक्तों ने बाबा केदार की पंचमुखी भोगमूर्ति के दर्शन कर आशीर्वाद लिया। जिसके बाद बाबा केदारनाथ की पंचमुखी चलविग्रह उत्सव डोली भक्तों के जयकारों एवं 6 ग्रेनेडियर आर्मी रेजीमेंट की बैंड धुनों के साथ अपने धाम को रवाना हुई।