
आज प्रदेश के ज्यादातर क्षेत्रों में बादलों का डेरा रह सकता है। पर्वतीय जिलों में गरज-चमक के साथ तीव्र बौछारें, ओलावृष्टि व अंधड़ चलने को लेकर चेतावनी दी गई है। वहीं, शनिवार को प्रदेशभर में ही ओलावृष्टि, अंधड़ को लेकर ऑरेंज अलर्ट है। इसे देखते हुए राज्य आपातकाल परिचालन केंद्र की ओर से सभी जिलों को सतर्क रहने और एहतियाती कदम उठाने की सलाह दी गई है।मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह के अनुसार, आज उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, टिहरी, देहरादून व पौड़ी में कहीं-कहीं गर्जन के साथ आकाशीय बिजली चमकने एवं कहीं-कहीं 30-40 किमी/घंटा और शनिवार को देहरादून, पौड़ी, चंपावत, नैनीताल, ऊधम सिंह नगर व हरिद्वार में कहीं-कहीं गर्जन के साथ आकाशीय बिजली चमकने, ओलावृष्टि 60 से 70 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से आंधी चल सकती है। इसके लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। मौसम का यह मिजाज रविवार को भी बना रह सकता है।