
रेल भूमि पर अतिक्रमण और फरवरी 2024 में दंगा मामले से चर्चित बनभूलपुरा क्षेत्र में अब अवैध मदरसों को लेकर प्रशासन व पुलिस की बड़ी कार्रवाई हुई है।पहली बार एक साथ 14 मदरसों को एक ही दिन में सील किया गया है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने प्रदेश भर में मदरसा शिक्षा बोर्ड में पंजीकृत कराए बिना अवैध रूप से संचालित मदरसों पर कार्रवाई के निर्देश दिए थे। इसी को लेकर जिला स्तर पर प्रशासन की ओर तैयार कमेटी ने बनभूलपुरा क्षेत्र में अवैध रूप से संचालित 18 मदरसों को चिह्नित किया था। इसकी रिपोर्ट शासन तक भेजी गई थी।चिह्नित चार और मदरसे 14 अप्रैल को सील किए जाएंगे। दिन भर नौ घंटे चली कार्रवाई के दौरान भारी पुलिस फोर्स तैनात रहा और किसी तरह के विरोध की स्थिति नहीं बनी।अधिकांश मदरसे मस्जिदों के आसपास चलते पाए गए। इन मदरसों में मुस्लिम समाज के बच्चों व युवाओं को तालीम दी जाती थी। इसमें से कुछ मदरसे बेहद तंग गली में संचालित हो रहे थे। रविवार को हुई कार्रवाई के दौरान इन मदरसों में छात्र नहीं मिले, लेकिन किताबें व अन्य पठन-पाठन सामग्री जब्त कर ली गई।