हरिद्वार और ऋषिकेश की तर्ज पर रुड़की में गंगनहर के लक्ष्मीनारायण घाट पर मुख्यमंत्री धामी ने मां गंगा आरती का शुभारंभ किया। इस दौरान रुड़की में पहली भव्य और दिव्य आरती के दर्शन के लिए गंगनहर के दोनों घाटों पर श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ा।रुड़की में चैत्र मास के प्रथम नवरात्र पर रविवार को मां गंगा आरती का शुभारंभ हुआ। मुख्यमंत्री ने लक्ष्मीनारायण घाट पर कन्याओं का पूजन कर आशीर्वाद लिया। इसके बाद विधि विधान और मंत्रोच्चारण के साथ मां गंगा का पूजन किया गया। इसके बाद शाम करीब साढ़े पांच बजे घाट पर बनाए गए पांच आरती स्थल पर पुरोहितों ने बड़े दीयों को प्रज्ज्वलित किया। आरती स्थल को स्टील के चोकोर घेरे के रूप में बनाया गया था। इनमें से एक आरती स्थल पर मुख्यमंत्री ने आरती का दीपक हाथ में लिया। शंखनाद के साथ मां गंगा की आरती शुरू हुई मुख्यमंत्री के साथ ही दोनों ओर घाटों पर उमड़े श्रद्धालुओं के सैलाब ने मां गंगा की आरती की।इस मौके पर सीएम ने कहा कि इस प्रकार का आयोजन करने से उत्तराखंड के पर्यटन को भी बढ़ावा मिलेगा और साथ ही भारतीय संस्कृति और धर्म के प्रति युवाओं का रुझान बढ़ेगा। इससे पूर्व सीएम ने महामंडलेश्वर स्वामी यतींद्रानंद गिरि महाराज के आश्रम पर पहुंचे थे। इस मौके पर राज्यसभा सांसद नरेश बंसल, डॉ. कल्पना सैनी, विधायक प्रदीप बत्रा, जिलाध्यक्ष मधु सिंह, मेयर अनीता देवी अग्रवाल, ललित मोहन अग्रवाल, महामंडलेश्वर स्वामी यतीश्वरानंद, राज्यमंत्री श्यामवीर सैनी, भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष देशराज कर्णवाल, प्रवीणसंधू, सावित्री मंगला, राकेश गिरी, आदेश सैनी आदि मौजूद रहे।
ताजा न्यूज़
August 21, 2025