
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि चारधार यात्रा से पहले उत्तराखंड धर्मस्व एवं तीर्थांटन परिषद का गठन हो जाएगा।मुख्यमंत्री शनिवार को कैंट रोड स्थित सीएम आवास के मुख्य सेवक सदन में आयोजित पत्रकार वार्ता में तीन साल की उपलब्धियां साझा कर रहे थे।उन्होंने कहा कि पीएम मोदी व भाजपा नेतृत्व के आशीर्वाद से चार जुलाई 2021 को पहली बार और 23 मार्च 2022 को दूसरी बार मुख्यमंत्री बनें। पहले कार्यकाल में कोराना महामारी की चुनौती को पार करते हुए चुनाव में गए और जनता के आशीर्वाद से सरकार बनाकर यह मिथक तोड़ने में कामयाब रहे कि एक दल की सरकार दूसरी बार नहीं बनती।मुख्यमंत्री ने कहा कि जबरन धर्मांतरण रोकने, दंगाइयों से निपटने और अतिक्रमण रोकने के लिए सख्त कानून बनाए और अभियान चलाए गए। राज्य में जहां अवैध मदरसे या अवैध कब्जे थे, उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की। ये कार्रवाई अतिक्रमण हटाने तक जारी रहेगी। सीएम ने कहा कि लैंड जिहाद, थूक जिहाद और लव जिहाद के खिलाफ हमारी कार्रवाई नहीं रुकेगी। ये किसी वर्ग विशेष के खिलाफ नहीं है। ये कार्रवाई अराजक तत्वों के खिलाफ है। उन्होंने शीतकालीन यात्रा को राज्य की आर्थिकी और रोजगार के लिए गेमचेंजर बताया। मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य में अवैध कब्जे हटाने का अभियान तब तक जारी रहेगा जब तक राज्य में अतिक्रमण खत्म नहीं होता।मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मुख से निकला था कि यह दशक उत्तराखंड का दशक होगा। उत्तराखंड का दशक बनाने में प्रदेश की मातृशक्ति की अहम भूमिका होने वाली है। सीएम ने कहा कि सभी विभागों को 3-5 गेमचेंजर योजनाएं बनाने के निर्देश दिए गए हैं। वित्त विभाग को भी अगले 10 साल की चुनौतियों के अनुरूप राजस्व प्राप्तियों को लेकर रोडमैप बनाने को कहा गया है।