
भाजपा की केदारनाथ विधायक आशा नौटियाल ने कहा है कि केदारनाथ धाम की पवित्रता बनी रहे इसके लिए गैर हिन्दुओं के प्रवेश पर रोक लगाने की कार्रवाई होनी चाहिए, इसके लिए वह सरकार से जरूरी वार्ता कर अपना पक्ष रखेगी।मांस व मदीरा बेचने की लगातार शिकायतें आती रहती है, जिसमें गैर हिन्दुओं की भूमिका सामने आती है। भाजपा विधायक ने जारी बयान में कहा कि केदारनाथ धाम हिन्दुओं की धार्मिक भावनाओं से जुड़ा हुआ है। करोड़ों हिन्दुओं की आस्था इस धाम से है। देश ही नहीं अपितु विदेशों से लाखों श्रद्धालु प्रतिवर्ष धाम के दर्शनों को पहुचंत हैं और वहीं इस धाम की पवित्रता को नुकसान पहुंचाने का प्रयास किया जाता है।विधायक ने कहा कि धाम में गैर हिन्दुओं के प्रवेश पर पूर्ण रूप से रोक लगनी चाहिए, इसके लिए वह सरकार से वार्ता करेंगी और शीघ्र उचित निर्णय लिया जाएगा।