
भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी पत्नी साक्षी के साथ मंगलवार दोपहर तीन बजे देहरादून एयरपोर्ट पहुंचे। यहां से वह पुलिस सुरक्षा के बीच ऋषिकेश के लिए रवाना हुए।जौलीग्रांट स्थित देहरादून एयरपोर्ट के टर्मिनल भवन से जब वह पुलिस सुरक्षा के बीच बाहर निकले तो उनको देखने व उनके साथ सेल्फी लेने के लिए प्रशंसक उत्सुक दिखे। उसके बाद वह ऋषिकेश (Dhoni in Dehradun) के लिए रवाना हुए।बताया जा रहा है कि बुधवार को वह क्रिकेटर ऋषभ पंत (Rishabh Pant) की बहन की शादी में शामिल होने के लिए रुड़की के लिए रवाना होंगे।पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी उनकी पत्नी साक्षी, भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा, पूर्व क्रिकेटर सुरेश रैना, नीतेश राणा सहित कई अन्य क्रिकेटर भी पहुंचे हैं। मंगलवार को होटल में हल्दी की रस्म अदा की गई। यहां डिनर पार्टी, गीत संगीत का कार्यक्रम आयोजित किया गया।भारतीय क्रिकेटर ऋषभ पंत की बहन साक्षी पंत की शादी का समारोह मसूरी के लाइब्रेरी चौक स्थित एक होटल में आयोजित हो रहा है। मंगलवार को यहां हल्दी की रस्म अदा की गई। बुधवार को शादी की सभी रस्में पूरी की जाएंगी। समारोह में कई क्रिकेटर पहुंचे हैं। वहीं ऋषभ भी बहन की शादी में जमकर थिरके। साथ ही खूब अबीर-गुलाल उड़ाया।