
पूर्व विधायक कुंवर प्रणव सिंह को जेल भेजे जाने और विधायक उमेश कुमार को बेल मिलने को लेकर गुर्जर समाज की ओर से लक्सर में महापंचायत का ऐलान किया गया था। लेकिन एक दिन पहले रानी देवयानी ने चैंपियन के द्वारा पत्र लिखकर महापंचायत को टालने के अनुरोध को सुनाया। पूर्व विधायक चैंपियन को जेल होने के बाद महापंचायत बुलाई गई थी। जिसे स्थगित कर दिया गया था। इसके बाद भी हजारों की संख्या में लोग लंढौरा रंगमहल पहुंच गए और जमकर हंगामा काटा। पुलिस प्रशासन ने रंगमहल का गेट बंद कर दिया था। पुलिस के साथ नोकझोंक हुई। काफी जद्दोजहद के बाद 10 मिनट के लिए गेट खोले जाने की मांग पुलिस ने मान ली। जिसके बाद विभिन्न प्रदेशों और जिलों से आए समाज के नेताओं ने प्रशासन से विधायक उमेश के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए कड़ी कार्रवाई की मांग की। इसके बाद लोगों से शांतिपूर्ण तरीके से वापस लौटने का आह्वान किया।