
The voting result is determined from the ballot papers that are opened for counting
प्रदेश के 54 मतगणना केंद्रों पर वोटों की गिनती शुरू हो गई है। बैलेट से गिनती के लिए कुल 6366 कार्मिकाें की तैनाती मतगणना में की गई है।देहरादून के रेंजर्स कॉलेज में बने मतगणना स्थल में एजेंट की एंट्री पुलिस जांच के बाद भी करवा रही है। यहां गेट के बाहर प्रत्याशी और उनके समर्थक मौजूद हैं। वहीं, बड़ी संख्या में पुलिसबल भी तैनात है। 11 नगर निगमों में मेयर के लिए 72 प्रत्याशी मैदान में हैं जबकि 89 नगर पालिका, नगर पंचायतों में अध्यक्ष के 445 प्रत्याशी हैं। सभी निगम, पालिका, पंचायतों में वार्ड सदस्य/पार्षद के कुल 4,888 प्रत्याशी अपनी किस्मत आजमा रहे हैं। पिछले छह वर्षों के दौरान राज्य में नगर निगमों की संख्या 11 हो चुकी है। श्रीनगर, अल्मोड़ा और पिथौरागढ़ नगर निगमों में पहली बार चुनाव हुए। इससे पहले वे नगर पालिकाएं थीं।