पर्वतीय क्षेत्रों में आंशिक बादल मंडरा रहे हैं और वर्षा-बर्फबारी के आसार बने हुए हैं। मौसम विभाग के अनुसार, आज भी पर्वतीय क्षेत्रों में आंशिक बादल छाये रह सकते हैं। हालांकि, देहरादून, हरिद्वार समेत ज्यादातर मैदानी क्षेत्रों में चटख धूप खिलने से पारा चढ़ने लगा है। मौसम विभाग के अनुसार, आज भी पर्वतीय क्षेत्रों में आंशिक बादल छाये रह सकते हैं।22 और 23 जनवरी को प्रदेश के ज्यादातर क्षेत्रों में मध्यम से भारी वर्षा-बर्फबारी का अनुमान है।मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह के अनुसार, आज और कल रुद्रप्रयाग, चमोली, उत्तरकाशी, बागेश्वर व पिथौरागढ़ में आंशिक बादल छाये रहने के साथ ही हल्की वर्षा-बर्फबारी के आसार हैं। मैदानी क्षेत्रों में घने कोहरे को लेकर चेतावनी जारी की गई है। ज्यादातर क्षेत्रों में तापमान सामान्य से अधिक बना रह सकता है। आगामी बुधवार और गुरुवार को ज्यादातर क्षेत्रों में बारिश होने का पूर्वानुमान है।
ताजा न्यूज़
February 5, 2025