
closeup of the feet of a dead body covered with a sheet, with a blank tag tied on the big toe of his left foot, in monochrome, with a vignette added
घनसाली क्षेत्र के अंर्तगत पट्टी कोटी फैगुल के ग्राम पंचायत द्वारी में बीते रात्रि को कमरे के अंदर अंगीठी के धुंए से दम घुटने के कारण पति-पत्नी की मौत हो गई है। घटना वाले दिन ही उनके परिवार में एक शादी भी होनी थी। मृतक द्वारी थापला इंटर कॉलेज में चतुर्थ श्रेणी पद पर तैनात था।जानकारी के अनुसार ग्राम पंचायत द्वारी निवासी मदन मोहन सेमवाल 52 और पत्नी जशोदी देवी 45 बीते बृहस्पतिवार की रात्रि को गांव में ही अपने पड़ोस में अपने चचेरे भाई के लड़के की शादी समारोह में शामिल होने गए थे। रात्रि को 10 बजे के करीब दोनों अपने घर में आकर सो गए। लेकिन जब शुक्रवार की सुबह काफी देर तक दोनों पति-पत्नी के कमरे का दरवाजा नहीं खुला तो परिजनों ने आनन-फानन में दरवाजा तोड़ दिया। अंदर का नजारा देख परिजनों के पैरों तले जमीन खिसक गई। कमरे के अंदर दोंनों पति-पत्नी अपने बिस्तर में मृत अवस्था में पड़े हुए थे। साथ ही दरवाजे के बराबर में अंगठी भी रखी हुई थी। जिससे यह कयास लगाया जा रहा है कि अंगीठी के धुएं से ही दम घुटने के कारण दोनों पति-पत्नी की मौत हुई होगी।
Stay