सिडकुल थाना क्षेत्र में एक युवक की उसके ही तीन दोस्तों ने चाकू से गला रेतकर हत्या कर दी। युवक से एक दोस्त की प्रेमिका के संबंध हो गए थे। इसके बाद तीनों दोस्तों ने मिलकर उसकी हत्या का ताना-बाना बुन दिया। एसएसपी ने बताया कि सख्ती से पूछने पर आरोपी ने बताया कि विनीत की उन्होंने हत्या की है। कबूल किया कि उसने प्रेमिका से बातचीत करने के लिए विनीत का मोबाइल फोन लिया था। इसके बाद से विनीत ने प्रेमिका से बातचीत शुरू कर दी। उसके संबंध विनीत से हो गए और उससे ब्रेकअप हो गया। इसलिए उसे रास्ते से हटाने की योजना बनाई। 15 जनवरी की शाम अपने दोस्त सचिन निवासी सुभाष एनक्लेव और जॉनी उर्फ अनंत निवासी पुरबालियान थाना मंसूरपुर जिला मुजफ्फरनगर यूपी हाल पता शिव विहार कॉलोनी निकट हेमा कंपनी आईपी दो के साथ विनीत को शराब पिलाने के बहाने डैंसो चौक से कुछ दूरी पर एक सुनसान जगह ले गए। शराब पीने के बाद चाकू से विनीत का गला रेतकर हत्या कर दी। सिम तोड़कर मोबाइल फोन को नहर में फेंक दिया था।पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार करते हुए शव को बरामद कर हत्या में प्रयुक्त चाकू व अन्य सामान बरामद कर लिया है। आरोपियों को कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया है।
ताजा न्यूज़
February 5, 2025