
Portrait of a Royal Bengal Tiger alert and Staring at the Camera. National Animal of Bangladesh
मालधनचौड़ में वन कर्मियों को गश्त के दौरान झाड़ियों से बाघिन का शव बरामद हुआ। बैलपड़ाव के चुनाखान में बाघिन के शव का पोस्टमार्टम कराया गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में बाघिन के पीछे की हड्डी टूटी होने की बात सामने आई है।डीएफओ आर्या व एसडीओ संदीप गिरी मौके पर पहुंचे और घटना स्थल का निरीक्षण भी किया। डीएफओ आर्या ने बताया कि बाघिन को किसी वाहन ने पीछे से टक्कर मारी है। इससे उसकी पीछे की हड्डी टूट गई है। मृत बाघिन की उम्र करीब पांच साल होने का अनुमान है। दो पशु चिकित्सकों के पैनल ने एनटीसीए की गाइडलाइन के मुताबिक बाघिन के शव का पोस्टमार्टम किया है।इसके बाद वनाधिकारियों ने एनटीसीए की गाइडलाइन के अनुसार, पोस्टमार्टम के बाद बाघिन के शव को जलाकर नष्ट कर दिया है।