
दून में सुबह से ही बादलों का डेरा रहा। मैदानी क्षेत्रों में धुंध और कोहरा छाया रहने से कंपकंपी बढ़ गई। दोपहर बाद तक शहर में धूप के दर्शन नहीं हुए। हालांकि, कहीं-कहीं हल्की धूप खिली, लेकिन सर्द हवाओं के चलते कड़ाके की ठंड महसूस की गई।दून का दिन मसूरी-नैनीताल समेत कई हिल स्टेशन से ज्यादा सर्द हो गया है। दिन में ही शहर के विभिन्न क्षेत्रों में अलाव जले नजर आए। जबकि, सरकारी कार्यालयों में भी सन्नाटा पसरा रहा।आज वर्षा की संभावना के बीच पारे में और गिरावट आ सकती है। मौसम विभाग के अनुसार आज दून में बादल छाये रह सकते हैं। कहीं-कहीं हल्की से मध्यम वर्षा हो सकती है। जिले में कुछ क्षेत्रों में गर्जन के साथ ओलावृष्टि को लेकर यलो अलर्ट जारी किया गया है।