चंपावत में बाघ का शव मिलने एवं वन्यजीव अपराध नियंत्रण ब्यूरो और एनटीसीए के अलर्ट के बाद राज्य में इस संबंध में अलर्ट जारी कर दिया गया है।अपर प्रमुख वन संरक्षक डाॅ. विवेक पांडेय ने सभी निदेशक एवं वन संरक्षकों को निर्देश जारी किया है। निर्देश में कहा, राज्य में वन्य जीवों की सुरक्षा के लिए अतिरिक्त सतर्कता एवं सावधानी बरतने की जरूरत है। आठ जनवरी को चंपावत वन प्रभाग के तहत एक बाघ का शव मिला है। इसके पंजों के कुछ नाखून गायब हैं।सभी विभागीय अधिकारी क्षेत्र में सूचना तंत्र को अलर्ट मोड पर रखें। वन विभाग के बैरियरों व चेक पोस्ट पर अलर्ट जारी करें और इस स्थान से होकर गुजरने वाले हर वाहन की जांच करें। रेलवे स्टेशन, बस अड्डे, साप्ताहिक बाजार व अन्य संवेदनशील क्षेत्रों में विशेष निगरानी रखी जाए व आवश्यकतानुसार डॉग स्क्वाॅड की भी मदद ली जाए।