चटख धूप से उत्तराखंड में पारे में उछाल दर्ज किया गया है। मौसम विभाग के अनुसार, प्रदेश में कहीं-कहीं आंशिक बादल मंडराने के आसार हैं। सोमवार को कुछ क्षेत्रों में गरज-चमक के साथ वर्षा-बर्फबारी हो सकती है। जिससे पारे में गिरावट आने की संभावना है।देहरादून समेत ज्यादातर क्षेत्रों में मौसम शुष्क बना रहा। सुबह हल्की धुंध व कोहरे के कारण मैदानी क्षेत्रों में दृश्यता कम रही। वहीं, पर्वतीय क्षेत्रों में भी रात को पाला गिर रहा है। दिनभर चटख धूप खिलने से दिन में ठंड कम हो गई है। हालांकि, सुबह-शाम ठिठुरन बरकरार है। पर्वतीय क्षेत्रों में पारे में अत्यधिक वृद्धि दर्ज की जा रही है। जिससे दिन में धूप चुभने लगी है। देहरादून और ऊधमसिंह नगर आदि मैदानी क्षेत्रों में न्यूनतम तापमान आठ डिग्री सेल्सियस से कम है। हालांकि, यह भी सामान्य से एक से दो डिग्री सेल्सियस अधिक है।