
Concept of a violence against women. Black and white portrait of scared and desperate woman, focus on the hands in protective gesture
स्पा सेंटर में दो विदेशी युवतियों के साथ अश्लील हरकत कर यौन उत्पीड़न किया गया। पुलिस ने आरोपी स्पा सेंटर के कर्मचारी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया।जर्मनी और कनाडा की रहने वाले दो युवतियां इन दिनों ऋषिकेश घूमने आईं हैं। जर्मनी निवासी युवती की ओर से ऋषिकेश कोतवाली में दर्ज मुकदमे में बताया गया कि रविवार को उनका और उनकी योग स्कूल की दोस्त का हिमालयन योग स्पा सेंटर, आईडीपीएल में स्पा के लिए अपॉइंटमेंट था। योग स्कूल की दोस्त कनाडा निवासी है। आरोप है कि स्पा सेंटर के कर्मचारी बबलू ने दोनों को गलत तरीके से छूना शुरू किया और उनका यौन उत्पीड़न किया। युवतियों का कहना है कि स्पा के दौरान बबलू खुद अर्धनग्न अवस्था में था। आरोपी ने विरोध करने के बावजूद उनके निजी अंगों को जबरदस्ती छुआ। उन्होंने इसका विरोध किया तो आरोपी ने इसे सामान्य बात कही। यही नहीं आरोपी ने उनको गिफ्ट देने और निशुल्क मसाज करने की बात भी कही। आरोपी उनसे मोबाइल नंबर देने को भी कहने लगा। रविवार होने के कारण एक ही व्यक्ति स्पा सेंटर में था। प्रभारी निरीक्षक ऋषिकेश आरएस खोलिया ने बताया कि आरोपी बबलू के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया गया है। अदालत ने आरोपी को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है।