
उत्तराखंड में सौ वर्ष पुराने दो आयुर्वेद कॉलेजों का जल्द ही कायाकल्प होगा। इसमें ऋषिकुल आयुर्वेद कॉलेज के उच्चीकरण का मामला तेजी से आगे बढ़ रहा है। केंद्र सरकार को भेजने के लिए उत्तराखंड ने डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट (डीपीआर) तैयार कर ली है।केंद्र सरकार का रुख इस संबंध में बेहद सकारात्मक है। इसी तरह सौ वर्ष पुराने गुरुकुल आयुर्वेद कॉलेज पर भी सरकार की नजर है। हालांकि, अभी इसका विचार बेहद प्राथमिक स्तर पर है। सौ वर्ष पुराने आयुर्वेद कॉलेजों के उच्चीकरण की उत्तराखंड सरकार लगातार पैरवी कर रही है।इस संबंध में लोक निर्माण विभाग ने उच्चीकरण से संबंधित डिटेल प्रोजेक्ट (डीपीआर) भी तैयार कर ली है। शासन स्तर जल्द ही इस पर निर्णय लिया जाना है। उत्तराखंड आयुर्वेद विवि के कुलपति डॉ. एके त्रिपाठी के अनुसार, केंद्र के सकारात्मक रुख को देखते हुए पूरी उम्मीद है कि जल्द ही ऋषिकुल कॉलेज का उच्चीकरण हो जाएगा।