सहसपुर क्षेत्र में लांघा रोड स्थित ग्रीन हर्बल फैक्ट्री की आड़ में अवैध नशीली दवाईयों व सिरप बनाये जाने की गोपनीय सूचना प्राप्त होने पर सहसपुर थाने की पुलिस, एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स, विजिलेंस टीम ड्रग्स विभाग की संयुक्त टीम ने गुरुवार की देर रात लांघा रोड स्थित ग्रीन हर्बल फैक्ट्री पर छापा मारा। छापेमारी के दौरान टीम द्वारा फैक्ट्री से भारी मात्रा में अवैध रुप से तैयार की जा रही प्रतिबंधित नशीली दवाइयां व सिरप बरामद की गई। फैक्ट्री मालिक समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया। जबकि फरार दो आरोपितों की तलाश में दबिशें दी जा रही है।आरोपित फूड लाइसेंस की आड़ में नारकोटिक्स दवाईयों का पिछले छह माह से निर्माण कर रहे थे। जिन्हें यूपी व अन्य बाहरी राज्यों में सप्लाई करते थे।दो आरोपित ऋषभ जैन निवासी हरिद्वार व कन्हैया लाल मूल निवासी चाय बाग अम्बीवाला विकासनगर देहरादून हाल निवासी प्रगति विहार सेलाकुई के भी उनके साथ अवैध नशीली दवाइयों के निर्माण में शामिल होने की जानकारी मिली, जिनकी गिरफ्तारी को पुलिस दबिश दे रही है।