यूपीसीएल के एमडी अनिल कुमार ने बताया कि नियामक आयोग ने बिजली खरीद की औसत खरीद लागत 5.03 रुपये प्रति यूनिट तय की हुई है। एफपीपीसीए के तहत, यूपीसीएल ने दिसंबर में इन दरों से कम पर बिजली खरीदी है। जिस वजह से उपभोक्ताओं को करीब 85 पैसे प्रति यूनिट तक की छूट मिलेगी। दिसंबर में यूपीसीएल की इस स्मार्ट खरीद से उपभोक्ताओं को 103 करोड़ 52 लाख रुपये की छूट बिजली बिलों में दी जाएगी।अप्रैल से अक्तूबर के बीच औसत बिजली खरीद की लागत 4.69 रुपये प्रति यूनिट रही है। यूपीसीएल ने जुलाई में 39.06 करोड़ की बचत से उपभोक्ताओं को 30 पैसे प्रति यूनिट, अगस्त में 67.10 करोड़ बचत से 52 पैसे प्रति यूनिट, सितंबर में 28.88 करोड़ बचत से 23 पैसे प्रति यूनिट, अक्तूबर में 84.19 करोड़ बचत से 70 पैसे प्रति यूनिट और नवंबर में 104.49 करोड़ की बचत कर उपभोक्ताओं को औसत 88 पैसे प्रति यूनिट की छूट दी है।