मुख्यमंत्री ने एलिवेटेड रोड का स्थलीय किया निरीक्षण दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेस-वे पर अक्षरधाम से बागपत और गणेशपुर से आशारोड़ी (देहरादून) तक का निर्माण पूरा कर लिया गया है। सोमवार को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आशारोड़ी से गणेशपुर तक बन चुके एलिवेटेड रोड का स्थलीय निरीक्षण किया। बताया जा रहा है कि जल्द ही प्रथम चरण में दोनों निर्मित हिस्सों का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे। इसके लिए सड़क परिवहन मंत्रालय ने प्रधानमंत्री कार्यालय से समय मांगा है। दिसंबर के अंतिम सप्ताह या जनवरी 2025 के प्रथम सप्ताह में दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेसवे के तहत बने एलिवेटेड रोड का उद्घाटन होगा। एनएचएआई ने उद्घाटन से पूर्व एलिवेटेड रोड का सुरक्षा ऑडिट सफलतापूर्वक कर लिया है।मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने एक्सप्रेस वे के निर्माण में प्रयोग की गई आधुनिक तकनीक और पर्यावरणीय सुरक्षा उपायों के बारे में अधिकारियों से जानकारी ली। एनएच के अफसरों ने सीएम को बताया कि इस प्रोजेक्ट में इकोलॉजी और इकोनॉमी का समन्वय कर एशिया का पहला सबसे बड़ा वाइल्डलाइफ कॉरिडोर बनाया गया है, जो वन्यजीवों की सुरक्षा एवं उनकी आवाजाही को मुक्त और पूर्ण सुरक्षित बनाएगा। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा, दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेस वे, इंफ्रास्ट्रक्चर क्षेत्र में महत्वपूर्ण परियोजना है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में एक्सप्रेस-वे का निर्माण पूरा होने के बाद दिल्ली से देहरादून की यात्रा मात्र ढाई घंटे में पूरी की जा सकेगी।