इंदिरा नगर कॉलोनी इन दोनों गंदगी व धूल मिट्टी से भरी पड़ी है कॉलोनी में पिछले साल से की जा रही मरम्मत का कार्य समाप्त होने के बावजूद भी यहां पर मालवा नहीं हटाया आलम यह है कि यहां रहने वाले लोग मिट्टी की वजह से गंभीर बीमारियों की चपेट में आ रहे हैं जगह-जगह गंदगी के अंबार लगे हुए हैं सफाई के नाम पर केवल मुख्य मार्ग पर सफाई की जा रही है , अंदर की सड़कों पर गंदगी किस कदर है कि लोग का चलना मुश्किल हो रहा है कॉलोनी के विवेकानंद पार्क की रोड जो कि पिछले 1 वर्ष से टूटी हुई है और चारों ओर गंदगी फैली हुई है धूल मिट्टी की वजह से इसे आसपास के रहने वाले लोग बहुत परेशान हैं परंतु हैरानी की बात यह है कि इस इलाके की विधायक का श्रीमती सविता कपूर जो कि इस कॉलोनी में रहती है और वहां भी या परेशानी से नजरअंदाज कर रही है, प्रधानमंत्री तथा मुख्यमंत्री सफाई को लेकर समय-समय पर लोगों को जागरुक कर रहे हैं तथा इस और काफी गंभीर है मुख्यमंत्री तो सफाई अभियान के जागरूकता लाने के लिए खुद सड़कों पर उतरे और लोगों और अधिकारियों को सफाई रखने के निर्देश दिया परंतु ऐसा लगता है कि कुछ नेता व अधिकारी उनके इस अभियान को गंभीरता से नहीं ले रहे हैं, गंदगी से नाराज लोगों का कहना है कि इस बार निकाय चुनाव में वह नेताओं को अच्छा सबक सिखाएंगे
ताजा न्यूज़
December 3, 2024