मौसम से संबंधित आंकड़ों की सटीक जानकारी के उद्देश्य से केंद्र सरकार की वेदर इन्फार्मेशन डाटा सिस्टम (विंड्स) योजना को लेकर उत्तराखंड में भी कसरत तेज की गई है। इसके तहत न्याय पंचायत स्तर पर आटोमेटिक वेदर स्टेशन स्थापित किए जाएंगे, जो केंद्रीय कृषि मंत्रालय के पोर्टल से लिंक होंगे।अभी तक राज्य की 670 न्याय पंचायतों में से 118 में ही ये स्टेशन हैं। शेष में अब इस योजना के तहत लगाए जाएंगे। इसका खाका खींच लिया गया है वर्तमान में राज्य की 118 न्याय पंचायतों में आटोमेटिक वेदर स्टेशन हैं, लेकिन 552 में यह सुविधा नहीं है। अब विंड्स योजना के तहत इन्हें भी आटोमेटिक वेदर स्टेशन से आच्छादित किया जाना है। इस स्टेशन से वर्षा, हवा की गति समेत मौसम से जुड़े अन्य आंकड़े उपलब्ध हो सकेंगे।
ताजा न्यूज़
November 21, 2024