प्रदेश में आवास की बढ़ती समस्या को देखते हुए सरकार नई टाउनशिप को विकसित करने की योजना बना रही है। शहरी विकास एवं आवास मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने इसके लिए प्रदेश के दोनों मंडल (गढ़वाल व कुमाऊं) में भूमि चिह्निकरण के निर्देश दिए हैं।इसके साथ ही मंत्री ने उत्तराखंड आवास एवं नगर विकास प्राधिकरण (उडा) और उत्तराखंड आवास एवं विकास परिषद की ओर से श्रीनगर गढ़वाल के बेलकेदार व बेलकंडी मार्ग से सटे क्षेत्र में नवीन टाउनशिप विकसित करने की सैद्धांतिक सहमति भी प्रदान की। मंत्री ने राज्यस्तर पर आवास की मांग का सर्वेक्षण करने के निर्देश भी दिए।बोर्ड बैठक में राज्य स्थापना दिवस की पूर्व संध्या पर मंत्री अग्रवाल ने प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत संचालित आवासीय योजना उकरौली (सितारगंज), महुआखेड़ा गंज (काशीपुर), उमेधपुर (रामनगर नैनीताल) तथा गंगापुर गोसाई (काशीपुर) के लाभार्थियों के लिए कब्जा-पत्र भी हस्तांतरित किया।बैठक में सचिव आवास विकास व मुख्य प्रशासक उडा आर. मीनाक्षी सुंदरम, सचिव वित्त विनोद कुमार सुमन, अपर सचिव कहकशां नसीम, अपर सचिव वन उमेश नारायण पांडे, अपर सचिव उद्योग सुनील सिंह व अपर आयुक्त आवास प्रकाश चंद्र दुमका आदि उपस्थित रहे।
ताजा न्यूज़
November 21, 2024