
शादी का झांसा देकर उत्तरकाशी निवासी युवती से देहरादून में दुष्कर्म का मामला सामने आया है।युवती ने बताया कि वह पिछले डेढ़ वर्ष से वह करनपुर में रहकर प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रही है।पढ़ाई के लिए वह एक लाइब्रेरी में जाती थी। जहां उसकी मुलाकात राजेंद्र चौहान निवासी करनपुर के साथ हुई। आरोपित ने धीरे-धीरे उसके साथ नजदीकी बढ़ाई और शादी का प्रस्ताव रखा। 16 अक्टूबर की रात को आरोपित किसी बहाने से उसे अपने कमरे में ले गया और दुष्कर्म किया।आरोपित ने धमकी दी कि यदि घटना के बारे में किसी को बताया तो वह उसे जान से मार देगा। पीड़िता ने बताया कि डर के मारे उसने घटना के बारे में किसी को नहीं बताया। अब हिम्मत करके उसने अपने पिता को घटना की जानकारी दी। तब उसने पुलिस से शिकायत की। पीड़िता की तहरीर पर डालनवाला कोतवाली पुलिस ने आरोपित के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया है।