प्रदेश में परिवहन विभाग को लाखों के टैक्स की चपत लगाकर दौड़ रही डग्गामार निजी बसों के विरुद्ध सचिव परिवहन बृजेश संत के आदेश पर शनिवार रात से रविवार शाम तक ताबड़तोड़ कार्रवाई की गई। देहरादून, हरिद्वार, रुड़की व ऋषिकेश में चलाए गए अभियान में 50 बसों का चालान जबकि नौ बसों को सीज किया गया। इस दौरान बसों के साथ ही अवैध रूप से संचालित हो रहे अवैध यात्री व भार वाहनों पर भी कार्रवाई की गई।अभियान के दौरान कुल 181 बसों का चालान जबकि 15 को सीज किया गया। वहीं, चेकिंग से बचने को देहरादून आइएसबीटी के पास चार डग्गामार बसों के चालक-परिचालक बसों को लावारिस छोड़ फरार हो गए। इन बसों का भी चालान किया गया।यह बसें देहरादून, ऋषिकेश और हरिद्वार से दिल्ली, आगरा, जयपुर, अलीगढ़, लखनऊ व कानपुर आदि के लिए संचालित हो रही हैं और उत्तराखंड को टैक्स में करोड़ों रुपये की चपत लगा रहीं।
ताजा न्यूज़
November 21, 2024