उत्तराखंड में आज कोरोना के 38 नए मामले सामने आए हैं, जबकि एक मरीज की मौत भी हुई है। वहीं, 42 मरीजों ने कोरोना को मात भी दी है। चिंता की बात यह है कि 38 मामलों में से 21 मामले देहरादून में आए हैं। वहीं आज नैनीताल में छह, पौड़ी गढ़वाल में पांच, हरिद्वार में तीन, उधमसिंह नगर में दो और चमोली में कोरोना के एक मरीज की पुष्टि हुई। वहीं, शेष जिलों में कोरोना के कोई भी केस दर्ज नहीं किए गए। अभी राज्य में कोरोना के 222 एक्टिव केस हैं।
उत्तराखंड में कोरोना अब चिंता बढ़ा रहा है। दून की स्थिति ज्यादा चिंताजनक है। बुधवार को राज्य में कोरोना के 38 नए मामले मिले, जिनमें 55 प्रतिशत मामले देहरादून जिले में आए हैं। इधर, कोरोना के 42 मरीज स्वस्थ भी हुए हैं। वहीं, दून मेडिकल कालेज चिकित्सालय में एक मरीज की मौत हुई है। फिलवक्त राज्य में कोरोना के 222 सक्रिय मामले हैं। चमोली व रुद्रप्रयाग में कोरोना का कोई सक्रिय मामला नहीं है। जबकि देहरादून में सबसे अधिक 81 व नैनीताल में 53 सक्रिय मामले हैं। पांच जिलों में सक्रिय मामलों की संख्या दस से कम है।
स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, निजी व सरकारी लैब से 20 हजार 386 सैंपल की जांच रिपोर्ट प्राप्त हुई, इनमें 20 हजार 348 सैंपल की रिपोर्ट निगेटिव आई है। देहरादून में सबसे अधिक 21 लोग संक्रमित मिले हैं। वहीं, नैनीताल में छह, पौड़ी में पांच, हरिद्वार में तीन, ऊधमसिंह नगर में दो और बागेश्वर में एक व्यक्ति संक्रमित मिला है। जबकि सात जिलों अल्मोड़ा, चमोली, चंपावत, पिथौरागढ़, रुद्रप्रयाग, टिहरी व उत्तरकाशी में कोरोना का कोई नया मामला नहीं मिला है।