मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शनिवार उत्तराखंड मत्रिमंडल की वर्चुअल बैठक बुलाई। बता दें क मुख्यमंत्री धामी शनिवार को कुमाऊं दौरे पर हैं। सुप्रीम कोर्ट में वर्कचार्ज कर्मचारियों के मामले में 23 सितंबर को होने वाली सुनवाई के दृष्टिगत मंत्रिमंडल में लिया निर्णय जाएगा।शनिवार को सचिवालय में पत्रकारों से अनौपचारिक बातचीत में मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि उन्होंने पद संभालने के बाद पहले दिन से ही कहा था कि जितनी रिक्तियां खाली हैं सभी को भरा जाएगा। सरकार ने सख्त नकलरोधी कानून लागू कर पारदर्शी तरीके से 17 हजार से अधिक भर्तियां कर दी हैं। जो पद अभी रिक्त चल रहे हैं उन में भर्ती की कार्रवाई जारी है।प्रदेश के चार गांवों को सर्वश्रेष्ठ पर्यटन गांव घोषित किए जाने के सवाल पर मुख्यमंत्री ने कहा कि सुदूरवर्ती व सीमांत गांव अब पहले गांव के रूप में सामने आए हैं। केंद्र सरकार ने उनमें विकास के मानक पहले गांव के रूप में तय किए जा रहे हैं। राज्य सरकार उसी प्रकार से काम कर रही है।उत्तराखंड लोक एवं निजी संपत्ति क्षति वसूली कानून के संबंध में मुख्यमंत्री ने कहा कि यह कानून उत्तराखंड राज्य के लिए आवश्यक है। यहां भाईचारा व मेल-मिलाप है। राज्य में बनभूलपूरा जैसी घटना होनी चाहिए। इसके लिए यह कानून अस्तित्व में आ गया है।